398 total views, 1 views today
देर रात्रि गाड़ी चढ़ा कर बाजपुर के एक व्यापारी की हत्या पीड़ित पक्ष का आरोप कि संबंधित घटना में उत्तराखंड पुलिस के कॉन्स्टेबल पद पर तैनात सिपाही ने घटना को दिया अंजाम बाजपुर गुरु गांव निवासी बताए जाते हैं संबंधित घटना को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मी
उत्तराखंड के हरिद्वार क्षेत्र में कार्यरत हैं संबंधित पुलिस अधिकारी संबंधित पुलिस अधिकारी छुट्टी पर अपने घर बाजपुर के ग्राम गुरु गांव आए हुए थे
तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्तियों पर मुकदमा कायम किया शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाजपुर कोतवाली में भारी पुलिस बल तैनात
घटना को लेकर आईजी सहित तमाम जिले के आला अधिकारी कोतवाली बाजपुर में डेरा डाले हुए हैं पीड़ितों द्वारा अपराधियों को कोतवाली बाजपुर से भगाने का पुलिस पर आरोप लगाया पीड़ित में तहरीर में अवगत कराया कि उसका भाई गौरव रोहिला हल्द्वानी बस स्टैण्ड बाजपुर पर पान आदि का खोखा चलाते है प्रार्थी का भाई दिनांक-30-12-2020 को समय करीब 10.30 बजे रात्रि अपनी दुकान का सामान अन्दर रख रहा था तथा प्रार्थी व अजय यादव पुत्र गिरवर यादव निवासी राजीव नगर बाजपुर पास में खडे थे तभी पुलिस कास्टेबल प्रवीन कुमार उसका साला जीवन व गौरव राठौर प्रार्थी के पान के खोखे पर आये और सिगरट ली प्रार्थी के भाई द्वारा पैसे मागने पर गन्दी-गन्दी गालिया देने लगे कहने लगे कि तेरी औकात नही की तू पुलिस वालो से पैसे ले और प्रार्थी के भाई के साथ मारपीट करने लगे। प्रार्थी व अजय यादव व पडोस के दुकानदार शिवम और विशाल पुत्र महेश कुमार निवासी मजरा प्रभु वहा आ गये और गालिया देने से मना किया तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए थोडी दूरी पर खडी कार संख्या-UK-04W-3100 में बैठ गये और जान से मारने की नियत से दुकान के पास खडे प्रार्थी के भाई गौरव रोहिला प्रार्थी व अजय यादव व शिवम विशाल पर बहुत तेजी से गाडी चढा दी और गाडी लेकर भागे तभी शिवम व अजय यादव ने गाडी का पीछा किया थाने के पास पहुचे तो देखा कि प्रवीन कुमार थाने में उतर गया और गाडी को बेरिया रोड पर भगा दिया तथा थाने में उपस्थित एस0 आई0 अनिल जोशी द्वारा कान्सटेविल प्रवीण कुमार को भगा दिया गया। प्रार्थी अपने भाई और घायलो को लेकर सरकारी अस्पताल गया जहाँ डाक्टर द्वारा प्रार्थी के भाई गौरव रोहिला की स्थिति गम्भीर होने के कारण हायर सैण्टर रेफर किया प्रार्थी अपने भाई को लेकर कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी लेकर गया। वहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया वही पुलिस ने तीनों आरोपियों पर 302, 504, 506 मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया
बाईट एसएसपी दलीप सिंह कुँवर