351 total views, 1 views today
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ा ह ग्राम पंचायत भराड़ी मैं जन्में डॉक्टर कल्याण सिंह चौहान दोनों किडनी खराब होने के कारण अकस्मात निधन हो गया है इनका जन्म 1958 में ग्रामीण क्षेत्र भराड़ी में हुआ इनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र से हुई 10 + 2 की पढ़ाई के पश्चात पशुपालन की डिग्री बी यू एस सी एंड एएच विश्वविद्यालय हरियाणा हिसार से प्राप्त की वर्ष 1983 में बतौर पशुपालन अधिकारी हरिपुरधार मैं अपना 6 वर्ष कार्यकाल पूरा करके स्थानांतरण नोहराधार पशु पालन विभाग के लिए हुआ वहां पर इन्होंने 16 वर्ष तक अपनी सेवाएं दे तदुपरांत एसवीओ पद पर नियुक्त होने के बाद इन्होंने अपनी सेवाएं राजगढ़ वाह पावटा साहिब मैं दी़ विभाग में मिली पदोन्नति के बाद अतिरिक्त निदेशक पोल्ट्री फॉर्म नहान में सेवाएं दी तथा संयुक्त निदेशक पद पर हिमाचल प्रदेश शिमला मैं नियुक्त रहे 31 अक्टूबर 2016 में सेवानिवृत्त हुए
परिवार वालों से पूछताछ करके यह लंबी बीमारी से ग्रसित थे जबकि किडनी प्रत्यारोपण कामयाब नहीं रही यह किडनी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मथुरा देवी ने दी कोरोना संक्रमण जीतने के बाद अपनी जिंदगी से जूझते हुए हरियाणा के रोहतक में अंतिम सांस ली ग्रामीण क्षेत्रों का कहना है कि यह मिलनसार वाले नेक इंसान थे अपने कार्यकाल में अच्छी सेवाएं दी स्वर्गीय डॉक्टर कल्याण सिंह चौहान के निधन पर पूरे इलाके में मातम छाया है जैसे ही पूरे रेणुका विधानसभा में सूचना मिली संवेदना व्यक्त करते हुए रेणुका विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी एवं बीडीसी सदस्य है मोहनलाल आजाद व बीडीसी सदस्य संतराम चौहान हीरा पाल शर्मा प्रधान चंद्र मोहन शर्मा रेणुका विधानसभा के पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा जिला सिरमौर रूप सिंह चौहान पूर्व विधायक हिरदाराम चौहान तथा जिला प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा विजय कुमार आजाद चूड़ेश्वर सेवा समिति एवं सामाजिक कार्यकर्ता लाला तुलसीराम चौहान ठाकुर सुनील कमल एवं रामानंद सागर जिला परिषद पूर्व सदस्य शिव चंद चौहान व मोहनलाल चौहान तथा पर्यावरण प्रेमी किकंरी देवी पार्क समिति उपाध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान शामरा भागमती चौहान व मांगा राम चौहान ने संवेदना व्यक्त की