80 total views, 1 views today
आप इस वीडियो के माध्यम से खुद सुने यशोदा देवी की जुबानी कपिल शर्मा सिरमौर हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के मंडल श्री रेणुका जी के उपमंडल नोहरा धार के ग्राम पंचायत देवामानल भले ही बरसात अब अंतिम पड़ाव पर है मगर जाते जाते बरसात इस कदर हो रही है कि गिरिपार क्षेत्र के तमाम नदी नाले उफान पर आ गए है। गिरिपार क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में तीन चार दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।
पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी। जहां कई जगह भूस्खलन से सड़के अवरुद्ध हो गई वहीं कई लोगों के मकानों को क्षति पहुंची है, बुधवार दिनभर हुई बारिश से देवामानल पंचायत में यशोदा देवी के घर का एक कोना क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे अब इनके पूरे मकान को खतरा बना हुआ है। यशोदा देवी विधवा के साथ बीपीएल परिवार से है गरीब यशोदा यह बारिश ऐसी आफत बनकर बरसी की इनका कच्चा मकान का पिछला हिस्सा ढह गया।
गुरुवार को दोबारा बारिश का सिलसिला जारी हो गया इन्हें डर है कि इनका यह मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त न हो जाए